रिपोर्टर सतीश मिश्रा
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने देर रात्रि पर्यवेक्षण गृह मोतिहारी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रह रहे बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने हेतु सिविल सर्जन को निर्देशित किए।
जिलाधिकारी ने बच्चों की अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर पर्यवेक्षण गृह में शिफ्ट वार एक डॉक्टर तथा एक पारा मेडिकल स्टाफ को 24×7 की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश सिविल सर्जन को दिये। जिलाधिकारी ने पर्यवेक्षण गृह के विधि व्यवस्था के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों को मिल रहे भोजन की गुणवत्ता के बारे में पूछताछ की।
जिलाधिकारी ने पर्यवेक्षण गृह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मौके पर सिविल सर्जन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें