इस दौरान उपस्थितों ने पौधारोपण के महत्व और उपयोगिता के संदर्भ में सारगर्भित जानकारी दी और आम जनता से अपील की कि बारिश के समय यथासंभव पौधारोपण करें। क्योंकि वृक्षों के बिना मनुष्य और पशु पक्षियों का जीवन संभव नहीं है। हाल ही में कोरोना महामारी में आक्सीजन की कमी के कारण लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। अगर धरातल हरा-भरा रहेगा तो मनुष्य को आक्सीजन की कमी हो नहीं सकती।
पदाधिकारियों ने कहा कि पेड़ हमें जीवन देते हैं इसीलिये पेड़ों की सुरक्षा करना हमारा दायित्व है। इस दौरान कबीर पंथियों ने कहा कि बालाघाट जिले में वृद्धाश्रम तथा शिक्षा के स्तर को बढाने के लिये एक विशाल भवन का निर्माण कर जनहित में कार्य किया जायेगा। इस दौरान समिति के अध्यक्ष लखनलाल नगपुरे, एन.एल.उपराडे, जी.एल.नगपुरे एवं अन्य सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया। दिसम्बर माह में कबीर पंथियों का जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन होगा।
कार्यक्रम में साहेबदास माहुले, हरिगौतम, तुलसीराम बिरनवार, रूपलाल माहुले, रामेश्वर गोखले, यू.डी.चौरे, श्रीमती तिलकेश्वरी बिरनवार, यर्थात चामलाटे, चम्पाबाई गिते, शीलाबाई नगपुरे, क्षमाबाई उपराडे, पिताम्बरदासबनोटे, लोकदास सिहोरे, श्यामकुमार दशहरे, श्रीमती जमनाबाई शेण्डे, मुकेश उपराउे, श्रीमती कला चामलाटे, कु. रूचि चामलाटे, श्रीमती करूणा बिरनवार, हितेश वारके, रामदास ठौकर, मुकेश देशभ्रतार, प्रमेश गोखले, विजय दुबे, निलेश बिरनवार, श्रीमती सुनीता नगपुरे, गणपत बिरनवार, रामचंद नाग, मूलचंद दास बसेने, श्रीमती करूणा बिरनवार, शोएब खन, महेन्द्र सुराना, आमोस पटले, विजय बिुंझाडे, रामचंद नगपुरे आदि उपस्थित रहे।
इस दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि सदगुरू कबीर अनाथालय कायदी के तत्वावधान में 1 अगस्त को कबीर पंथियों का जिला स्तरीय संयोजक मंडल की बैठक प्रात: 10 बजे से श्रीमती शीलाबाई नगपुरे के यहां भटेरा चौकी में आयोजित की गई है।
एक टिप्पणी भेजें