बालाघाट : नागपुर-गोंदिया मेट्रो में बालाघाट को जोड़ने की मांग



बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज बालाघाट के अध्यक्ष अभय सेठिया एवं रेल सलाहकार समिति सदस्य मोनिल जैन ने  संयुक्त बयान में कहा कि उन्होंने नागपुर मेट्रो कॉर्परशन ऑफ इंडिया से प्रस्तावित नागपुर-गोंदिया मेट्रो योजना के बालाघाट को शामिल करने की मांग की है। 

उन्होंने बालाघाट जिला से स्वास्थ्य सेवा एवं व्यापार सेवा हेतु जाने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु प्रस्तावित मेट्रो परियोजना को नवीन रेल मार्ग तिरोड़ी, कटंगी. बालाघाट होते हुए गोंदिया तक चलाने की मांग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं नागपुर मेट्रो परियोजना विभाग को पत्र के माध्यम से की है। ज्ञात हो यह नवीन रेल मार्ग बनकर तैयार ही चुका है तथा मालगाड़ी का संचालन भी शुरू हो गया है। 

इस मार्ग से मेट्रो चलाने पर सम्पूर्ण विदर्भ क्षेत्र को इसका लाभ मिलेगा तथा आम जनमानस को मेट्रो रेल जैसी सुविधा रेलवे के माध्यम से होगा। इस रूट में ट्रेनों का आवगमन कम होने से मेट्रो को भी बिना रुकावट चलने में आसानी होगी तथा कम समय में मेट्रो अपने गंतव्य स्थान तक पहुँच पायेगी। बालाघाट जिला के लिए यह परियोजना विकास में मील का पत्थर साबित हो सकती है ।

Post a Comment

और नया पुराने