लालू का ट्वीट-'महंगाई कम करने का नुस्खा दे रहा हूं, एनडीए हटाओ, महंगाई घटाओ'
पटना/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। महंगाई के खिलाफ राजद ने आज से दो दिवसीय राज्यव्यापी आंदोलन की शुरुआत कर दी है। आंदोलन के पहले दिन राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में भी विरोध प्रदर्शन किया गया है। इस आंदोलन का आज पहला दिन रहा। वहीं, पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने लोगों को महंगाई से निपटने का नुस्खा बताते हुए ट्वीट किया है, ’महंगाई कम करने का नुस्खा दे रहा हूं, एनडीए हटाओ, महंगाई घटाओ।’
उधर, सोशल मीडिया पर पार्टी ने लिखा है कि- रिकॉर्ड ही नहीं, तो कैसा शासन? नीतीश राज यानी रिकॉर्ड तोड़ महंगाई का शासन। जबकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि बढ़ती महंगाई ने गरीब लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है, लेकिन सत्ताधारी दलों को इसकी कोई फिक्र नहीं है।
उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत ने आग में घी डालने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई के लिए मोदी और नीतीश की जोड़ी जिम्मेदार है। बिहार में नीतीश सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ा है तो वहीं देश के लोग मोदी सरकार से परेशान हैं।
इस बीच पटना में राजद के द्वारा पुतला दहन करके भी विरोध दर्ज किया गया। महंगाई के खिलाफ दो दिवसीय राज्यव्यापी आंदोलन के पहला दिन प्रखंड स्तर पर राजद का यह प्रदर्शन किया गया। पटना के कारगिल चौक पर पुतला दहन भी किया जाएगा।
पटना में विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बाइक को रस्सी से खींचकर रैली निकाली। वहीं, वैशाली में बैलगाड़ी पर कार्यकर्ता सवार दिखे। उन्होंने इसके जरिए डीजल, पेट्रोल, घरेलू गैस के आसमान छूते दामों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।
यहां बता दें कि राजद ने महंगाई के खिलाफ निचले स्तर पर प्रदर्शन का कार्यक्रम घोषित किया है। पार्टी का मकसद है कि महंगाई के मुद्दे को जन-जन तक ले जाया जाए और संगठन में निचले स्तर पर खडे़ पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इसे मजबूती के साथ उठाएं। इसलिए प्रखंड और जिला स्तर का कार्यक्रम घोषित किया गया है। वहीं, राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सरकार ने पेट्रोल-डीजल, गैस सहित रसोई की तमाम चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी कर गरीबों की कमर तोड़ दी है। कोरोना काल में एक तरफ हजारों लोगों की नौकरी चली गई, वहीं दूसरी ओर कॉरपोरेट घरानों की तिजोरी भरने में केंद्र की एनडीए सरकार अपना समर्थन दे रही है।
एक टिप्पणी भेजें