नरसिंहपुर : जिला अस्पताल में ऑक्सीजन बैंक लोकार्पित


रिपोर्टर अमित दीक्षित
नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए आमजनता को ऑक्सीजन की आवश्यकता की पूर्ति के उद्देश्य से सामाजिक संगठन रोटरी क्लब ऑफ नरसिंहपुर सिटी द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में रोटरी ऑक्सीजन बैंक स्थापित किया गया। राज्यसभा सांसद व रोटरी क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विवेक कृष्ण तन्खा के सहयोग से ऑक्सीजन बैंक स्थापित किया गया। ऑक्सीजन बैंक का लोकार्पण कलेक्टर वेद प्रकाश, वरिष्ठ अधिवक्ता चौ. राजेन्द्र सिंह व समाजसेवी सुनील कोठारी की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।

रोटरी क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रूद्रेश तिवारी ने रोटरी क्लब की गत वर्ष की सेवा गतिविधियों से अवगत कराया। कलेक्टर एवं अन्य अतिथियों ने रोटरी क्लब द्वारा जनहित में किये जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की। रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा पूर्व की तरह इस वर्ष भी रक्तदान किया गया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्य मैथिलीशरण तिवारी, मनोहर लाल साहू व आलोक तिवारी और लायंस क्लब के वरिष्ठ सदस्य अखिल महाजन व सुभाष कोठारी, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश सक्सेना, डॉ. जीसी चौरसिया, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. आरके सागरिया, ब्लड बैंक का स्टाफ और रोटरी क्लब व इनरव्हील सदस्य मौजूद रहे। आभार प्रदर्शन अध्यक्ष रोटरी क्लब कैलाश व संचालन पूर्व अध्यक्ष रोटरी क्लब  स्वतंत्र कोठारी ने किया।

Post a Comment

أحدث أقدم