बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सौरभ लोधी ने कहा कि सात साल से जनता बेहाल है, लेकिन देश की सरकार को पता ही नहीं है। महंगाई, बेरोजगारी, अव्यवस्था और बदहाल किसान यही है सात साल की भाजपा की सौगात। उन्होंने सरकार से पूछा कि दवा,इंजेक्शन, वैक्सीन की मारामारी क्यों है। किसानों पर अत्याचार, नौजवानों के अधिकार को छीनना,भर्तियों में धांधली, महिलाओं पर बढ़ते अपराध, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम, महंगाई की जिम्मेदार केवल भाजपा सरकार है । उन्होंने कहा कि आजादी के बाद सबसे अधिक बेरोजगारी दर इन सात वर्षों में बढ़ा है।
लगभग दोगुने हो गए दो वर्षों में पेट्रोल और डीजल के दाम
युवा कांग्रेसी नेता सौरभ लोधी ने कहा कि देश मे पिछले दो वर्षों में पेट्रोल और डीजल के दाम लगभग दोगुने हो गए हैं, रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। दवाइयों के नाम पर भी वृद्घि लगातार की जा रही है, खाद्य तेलों को भी लेकर दामों में वृद्घि देखी जा सकती है। एक तरफ सरकार खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ा रही है, वहीं दूसरी ओर किसानों की आमदनी घट रही है। इसका फायदा बिचैलियों को मिल रहा है। खाद्य तेल के दाम पिछले 2 वर्षों में लगभग दाम दुगने हो गए हैं। एक तरफ बढ़ रही है महंगाई, दूसरी तरफ मोदी सरकार के नीति प्रबंधन के कारण लोगों की कमाई घटी है। रोजगार के संसाधन घट गए हैं,कोरोना काल में मोटर वाहनों का न्यूनतम प्रयोग होने के पश्चात भी पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्घि सरकार पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। साथ ही घरेलू इंधन के दाम पर बेतहाशा वृद्घि के साथ खाद्य तेल, खाद्य सामग्री में बेतहाशा वृद्घि से देश के लोगों में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हुई है ।
नोटबंदी और जीएसटी की वजह से तबाह हुए व्यवसाय
लोधी ने आगे कहा कि एक तरफ बढ़ रही है महंगाई, दूसरी तरफ मोदी सरकार के नीति प्रबंधन के कारण लोगों की कमाई घटी है। रोजगार के संसाधन घट गए हैं, नोटबंदी व जीएसटी से व्यापार व्यवसाय तबाह हो चुके हैं। उनके गलत नीतियों, गलत फैसलों की वजह से हमेशा देश की जनता परेशान हुई हैं। उनके कार्यकाल में लाए गए नोटबंदी की वजह से देश की जीडीपी गिरी है। नोटबंदी और जीएसटी की वजह से देश का आम नागरिक और लघु उद्योग एवं व्यापारी के उद्योग धंधे एवं व्यापार प्रभावित हुआ है। कोरोना संक्रमण काल में मोटर वाहनों का न्यूनतम प्रयोग होने के पश्चात भी पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्घि सरकार पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।
मोदी सरकार के 7 साल के कार्यकाल मे दोगुनी हुई महंगाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार बनने से पहले देश के लोगों से वादा किया था कि महंगाई कम करेंगे। लेकिन सरकार बनने के 7 साल बाद महंगाई दोगुनी हो चुकी है। इसके साथ ही मोदी जी ने कहा था कि देश के 2 करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। देश के हर तबके को विश्वास दिलाया था कि सभी की आर्थिक स्थिति मजबूत की जाएगी और अच्छे दिन आएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को 7 साल पूरे हो चुके हैं, दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है। इस बढ़ती महंगाई की वजह से मध्यम वर्ग से लेकर निचले तबके के लोगों को जीवन-यापन करने में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है ।
إرسال تعليق