जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। संपत्ति कर जमा करने के लिए नागरिकों को नगर निगम मुख्यालय या अन्य संभागीय कार्यालयों तक नहीं जाना पड़ेगा। नागरिकों का बहुमूल्य समय बचाने एवं भीड़-भाड़ से राहत दिलाने के लिए निगम प्रशासन ने करों के भुगतान के लिए हाईटेक सुविधा उपलब्ध कराई है।
निगमायुक्त संदीप जी आर ने बताया कि शहर के सम्माननीय करदाता अपनी संपत्ति कर का भुगतान अब फोन पे के माध्यम से भी कर सकेंगे। इस संबंध में राजस्व विभाग के उपायुक्त पी एन सनखेरे ने बताया कि फोन पे के माध्यम से संपत्ति कर जमा करने के लिए फोन पे में जाकर रिचार्ज एंड पे बिल के विकल्प को चुनना होगा। उसमें सी ऑल ऑप्शन के माध्यम से म्युनिसिपल टैक्स में जाकर ई नगर पालिका विकल्प पर क्लिक करने के उपरांत अपने स्थानीय निकाय का चयन कर संपत्ति आईडी भरने के उपरांत करों का भुगतान किया जा सकता है। करों के भुगतान के लिए जबलपुर नगर निगम का स्थानीय निकाय कोड 0427 भरना होगा। ई नगर पालिका ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यूएलबी कोड 0427 भरकर प्रॉपर्टी आईडी दर्ज करने के उपरांत सिस्टम द्वारा ईमेल आईडी की मांग की जाएगी जिसे भरकर आपको कंफर्म ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके उपरांत पर बटन दबाकर आप अपने करों का भुगतान फोन पे के माध्यम से कर सकते हैं।
निगमायुक्त संदीप जी आर ने शहर के सम्माननीय करदाताओं से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में फोन पे के माध्यम से अपने बकाया करों का भुगतान कर शहर विकास में सहभागी बने। उन्होंने बताया कि नागरिक कोरोना काल में भीड़भाड़ से बचने के लिए नेट बैंकिंग एवं ई वॉलेट के उपयोग से करों का भुगतान कर असुविधा से बच सकेंगे।
एक टिप्पणी भेजें