बोरीटोला के ग्रामीण विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से हलकान, अंधेरे में रात गुजार रहे ग्रामीण
लालबर्रा/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। विद्युत विभाग की निष्क्रियता कहे या लापरवाही जिससे ग्रामीण अंचलों में बरसात के मौसम में ग्रामीणों को रात अंधेरे में गुजारना पड़ रहा है। जिससे बारिश से उत्पन्न होने वाले जीव जंतुओं से खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों को अंधकार में कुछ समझ नहीं आ रहा है ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग को बार-बार अवगत कराए जाने के बाद भी ध्यान नहीं देना कहीं ना कहीं लापरवाही को प्रदर्शित कर रहा है। सोचने वाली बात यह है कि ग्रामीणों के द्वारा अनेक बार लाइनमैन वह बिजली विभाग के आला अधिकारियों को अवगत कराए जाने की भी बात समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है जिससे मानो ऐसा प्रतीत हो रहा है की कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज क्षेत्र में बची ही नहीं है। ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत बोरी अंतर्गत बोरी टोला का प्रकाश में आया जहां पर विगत कई महीनों से बिजली की आंख मिचौली चल रही है, ग्रामीण परेशान हैं। उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत विभाग के आला अधिकारियों से व्यवस्था सुधारने की मांग की है अगर समय रहते विद्युत व्यवस्था सुचारू नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जावेगा, जिसका जिम्मेदार स्वयं विद्युत विभाग होगा। बोरी निवासी जिसमें वेदांत सिंह आहाके, रुपेंद्र मर्सकोले, नरेंद्र गोयल, योगेश मरावी, कैलाश मरावी, भुवन लाल पटले, हनस धंतेश्वर इन ग्रामीणों के द्वारा मांग रखी गई है जब उक्त मामले के संबंध में कनिष्ठ यंत्री आर. बोपचे से अनेकों बार मोबाइल के माध्यम से संपर्क करना चाहा गया तो घंटी बजने के बाद भी लापरवाह अधिकारी ने फोन उठाना उचित नहीं समझा जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि जिम्मेदार पद में आसीन लालबर्रा कनिष्ठ यंत्री द्वारा अपने पद का तानाशाही पूर्वक निर्वहन किया जा रहा है जो क्षेत्रवासियों के लिए बहुत ही दुखदाई साबित हो रहा है। क्षेत्रवासियों ने जिले में बैठे जिम्मेदार अधिकारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई है कि बारिश के इस मौसम में विद्युत व्यवस्था सुचारू की और जिम्मेदार पद में बैठे कनिष्ठ यंत्री पर उचित कार्रवाई करें क्योंकि उनके द्वारा उपभोक्ताओं को सिर्फ गुमराह कर परेशान किया जा रहा है। क्षेत्रवासियों के अधिकारों का हनन है।
एक टिप्पणी भेजें