कोलकाता/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिजीत मुखर्जी ने कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया। आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम में अभिजीत ने तृणमूल कांग्रेस नेता पार्था चटर्जी की मौजूदगी टीएमसी की सदस्यता ली। पार्था चटर्जी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अपनी पारिवारिक विरासत को लेकर आ रहे अभिजीत मुखर्जी देश में भाजपा मुक्त वातावरण बनाने में मदद करेंगे। इस दौरान सुदीप बंदोपाध्याय ने अभिजीत मुखर्जी को स्टॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। अभिजीत मुखर्जी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी को धन्यवाद दिया। अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि कभी मैं सरकारी नौकरी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुआ था क्योंकि तब यहां लेफ्ट के खिलाफ माहौल था और ममता उसको लीड कर रही थीं। अभिषेक ने कहा कि ममता ने एक धार्मिक पार्टी रथ बंगाल में रोक दिया है।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे तृणमूल कांग्रेस में शामिल
अक्षर सत्ता
0
एक टिप्पणी भेजें