रास नहीं आई राजनीति, भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो छोड़ेंगे संसद की सदस्यता !


कोलकाता/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बंगाल में भाजपा के दिग्गज नेता बाबुल सुप्रियो ने राजनीति को अलविदा कह दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख कर राजनीति को अलविदा कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने राजनीति में सिर्फ समाज की सेवा के लिए कदम रखा था। अब उन्होंने अपनी राह बदलने का फैसला कर लिया है। उन्होंने कहा कि वह संसद की सदस्यता भी ‘छोड़ने' जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी दूसरे राजनीतिक दल में शामिल नहीं हो रहा हूं। सामाजिक कार्य करने के लिए राजनीति का हिस्सा बनने की जरूरत नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post