लांजी/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जनपद पंचायत लांजी के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेनेगांव के निवासी मनोज रामटेके ने अपने जन्मदिन के अवसर पर (युवा संगठन लांजी किरणापुर) के साथ मिलकर ग्राम बेनेगांव शीतला मंदिर, बोलेगाँव शीतला मंदिर, शीतला मंदिर में छायादार तथा फलदार वाले वृक्षों का पौधारोपण किया। मनोज रामटेके जी ने अपने जन्मदिन को पौधारोपण कर के उत्सव के रूप में मनाया। जिसके चलते उन्होंने एक-एक पौधे ग्रामीणों भेंट स्वरूप वितरण भी किए और लोगों को पर्यावरण बचाओ का एक अच्छा संदेश दिया।
पौधारोपण में युवा संगठन अध्यक्ष रवि नारनौरे, मनोज रामटेके, दिनेश बुढ़ावने, दिपेश वासनिक, हमेंद्र बुढ़ावने, ओमेश बुढ़ावने, राजकुमार जमुरे, प्रदीप कस्बे, अनिल रणदिवे, कृष्णा नारनौरे, विनोद नारनौरे, अक्षय बूढावने, भुवन बापूरे, शिव बूढावने, सोनू भारद्वाज, संदीप कस्बे, मुकेश बुढ़ावने, अनिल आवरे, संदीप कस्बे, विशाल धनवाले, सागर सहारे का सहयोग रहा।
एक टिप्पणी भेजें