नरसिंहपुर : कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम : कलेक्टर वेद प्रकाश



जिला आपदा प्रबंधन समिति की वर्चुअल बैठक आयोजित 
रिपोर्टर अमित दीक्षित
नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कलेक्टर वेद प्रकाश की अध्यक्षता में जिला कोरोना आपदा प्रबंधन समिति की वर्चुअल बैठक शनिवार को सायं 4 बजे सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी एससी अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

बैठक में कलेक्टर वेद प्रकाश द्वारा पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जिले में की गई तैयारियों की जानकारी दी। वर्तमान में मात्र एक कोरोना पॉजिटिव केस एक्टिव है। बैठक में अवगत कराया गया कि कुल 18 स्वास्थ्य केन्द्रों में 614 बेड उपलब्ध हैं।

बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले में 26 जुलाई से कक्षा 12 वीं के लिए सोमवार व गुरूवार और कक्षा 11 वीं के लिए मंगलवार व शुक्रवार को स्कूल खोलने के दिन नियत किये गये हैं। विद्यालय 50 प्रतिशत की उपस्थिति के साथ चलेंगे। जिले के समस्त शासकीय प्राथमिक/ माध्यमिक/ हाई/ हायर सेकेंडरी विद्यालयों में शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक स्टॉफ शत-प्रतिशत उपस्थित होंगे।

5 अगस्त से कक्षा 12 वीं के लिए सोमवार व गुरूवार तथा कक्षा 11 वीं के लिए मंगलवार व शुक्रवार दिन नियत किया गया है। कक्षा 10 वीं के लिए बुधवार एवं कक्षा 9 वीं के लिए शनिवार का दिन नियत किया जाता है। विद्यालय 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ चलेंगे।

Post a Comment

أحدث أقدم