बिहार : जल-जमाव की वजह बने अतिक्रमण को हटवाने का निर्देश


रिपोर्टर नूरुल होदा 
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने भारी बारिश के कारण जल-जमाव की स्थिति को लेकर मोतिहारी शहर के हवाई अड्डा चौक, बरियारपुर स्थित कुड़वा पुल, आर्य समाज चौक चाँदमारी चौक एवं पुलिस लाइन का निरीक्षण किया।

निरीक्षण में पाया गया कि हवाई अड्डा चौक के आगे पथ के दोनों तरफ झोपड़ी बनाकर अतिक्रमण किया गया है। साथ ही इसी पथ में एक छोटी से मंदिर बनाकर जमीन का अतिक्रमण करने का प्रयास किया गया है।

जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी, सदर, मोतिहारी एवं थानाध्यक्ष, छतौनी को 3 दिनों के अन्दर उक्त अतिक्रमण को हटवाने का निर्देश दिया। जल जमाव की समस्या के निराकरण हेतु 'नगर निगम आयुक्त' को बरियारपुर स्थित कुडवा पुल की साफ-सफाई करवाने, आर्य समाज चौक एवं चांदमारी चौक से जल जमाव हटाने हेतु पंप लगाकर त्वरित जल निष्कासन  और राजेन्द्र नगर मुहल्ला में नाला पर किए गए अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के समय नगर आयुक्त, नगर निगम,  प्रखंड विकास पदाधिकारी, सदर मोतिहारी एवं अंचलाधिकारी सदर मोतिहारी उपस्थित थे। 

Post a Comment

और नया पुराने