लालबर्रा/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। विकास की डगर पर पहुंची जिले की सबसे बड़ी एवं लोकप्रिय ग्राम पंचायत पांढरवानी स्थित विख्यात मनमोहक गार्डन ने सबका मन मोह लिया है। हर कोई लालबर्रा गार्डन का दीवाना सा हो चुका है। बच्चों के खेलने के लिए झूले व अन्य तालाबों में बोटिंग सुविधा के साथ-साथ अन्य मनमोहक गार्डन का दृश्य मन को लोकलुभावन करता है। एक से बढ़कर एक जानी मानी हस्ती गार्डन का निरीक्षण करके जा चुकी हैं।
बालाघाट जिले के सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार भी लालबर्रा गार्डन भ्रमण पर पहुंचे। बालाघाट जिले के सभी तहसील के तहसीलदार व नायब तहसीलदार गुरुवार शाम लगभग 6 बजे लालबर्रा गार्डन घूमने पहुँचे, प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सभी तहसीलदार जिले का चर्चित ग्राम पंचायत स्तर पर बना गार्डन देखने आए और संपूर्ण गार्डन का भृमण कर जानकारी ली, इस अवसर पर बालाघाट तहसीलदार राम बाबू देवांगन ने बताया कि तहसीलदारों की मीटिंग के बाद सभी ने लालबर्रा गार्डन घूमने का मन बनाया। लालबर्रा गार्डन की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे भी कोशिश करेंगे कि अपने क्षेत्रों के सभी दस ब्लाकों में भी लालबर्रा गार्डन जैसे गार्डन का निर्माण कार्य किया जाए।
इस अवसर पर बालाघाट, लांजी, बैहर, किरनापुर, परसवाड़ा, बिरसा, वारासिवनी, तिरोड़ी, कटंगी, खैरलांजी, सहित जिले के सभी तहसीलदार थे। पांडरवानी ग्राम प्रधान अनीश खान ने पंचायत स्तर पर अनेक विकास कार्य इस कार्यकाल में कराए गए। उन्होंने जिले की सभी ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को यह संदेश दिया है कि विकास की नींव लक्ष्य सबके सहयोग से प्राप्त की जा सकती है, मुझे जनता का भरपूर सहयोग प्राप्त है
एक टिप्पणी भेजें