डिजिटल इंडिया में बिजली का संकट, कैसे पूरा होगा पीएम मोदी का सपना
बिजली और पानी कि समस्या से जूझ रहे घोटी के ग्रामवासी, हैण्ड पंप दे रहा खराब पानी
बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जनपद पंचायत लांजी अंर्तगत ग्राम घोटी के गोंडी मोहल्ला मे हैण्डपंप से खराब पानी निकल रहा है। इस समय भीषण गर्मी पड रही है। ग्रामीण क्षेत्रों मे लगे हैण्डपंप खराब होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं और लोग पेयजल तक को परेशान हैं। मजबूूरी मे ग्रामीण एक दो किलोमीटर पैदल चलकर पानी निकालकर पीने को मजबूर है। देखा जा रहा है कि कई दिनों से बारिश न होने के कारण क्षेत्र मे भारी गर्मी और उमस अपनी चरमसीमा पर है ऐसी स्थिति में ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। ग्रामीण अंचलों मे ग्रामीण पानी के लिए हैंण्डपम्प के सहारे रहते हैं। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया है कि हमारे द्वारा सरपंच श्रीचंद कामडे को अपनी इस समस्या से कई बार अवगत कराया जा चुका है। परंतु सरपंच द्वारा मांगों को अनदेखी कर गर्मी के मौसम मे भी हैंडपम्प दुरूस्त नही कराया गया। गांव के कई हैण्डपंप लगभग एक वर्ष से खराब चल रहे हैं। हैडपंप खराब होने से गांव के लगभग 15 परिवार प्रभावित हैं । करीब में अन्य जल स्त्रोत नही होने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ रही है।
हैण्डपंप से आ रहा है लाल पानी
घोटी के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हमारे मोहल्ले में 1 हैंण्डपम्प है लगभग 15 घर के लोग पानी ले जाते हैं। अभी के समय मे यह हैंडपम्प भी खराब पानी दे रहा है जिसके चलते हमको पेय जल पीने योग्य पानी भी नहीं मिल रहा है और गांव में जो दूसरा हैण्डपंप है वो हमारे घर से लगभग एक किलोमीटर दूर है, जिसके पास साधन है वह गाड़ी साईकिल से जाकर के ला लेता है परन्तु जिसके पास साधन नहीं है उसे लाने में बहुत मुशकिल होती हैै।
बिजली की समस्या भी ले रही विकराल रूप
जनपद पंचायत लांजी अंतर्गत ग्राम पंचायत घोटी में बीते 2 वर्ष से लो वोल्टेज की समस्या होने के कारण ग्रामीणों एवं किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लो वोल्टेज होने के कारण लोगों के घरों में लगे टीवी, फ्रिज, पंखा तो दूर की बात....... सही प्रकार से बल्ब तक नहीं जल पा रहे हैं। किसानों ने बताया कि गर्मी के मौसम में रबी की फसल लगाने के दौरान बार-बार बिजली समस्या बनी रहती थी। वह फसलों में पानी की सिंचाई करने के लिए मोटर का उपयोग करते थे परंतु वोल्टेज इतना कम रहता था कि सही प्रकार से मोटर भी नहीं चल पा रहा था जिसके कारण फसलों को पानी भी नहीं मिल पाता था। बीते 2 वर्षों से ग्राम घोटी में लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को सूचना भी दी। ग्रामीणों ने बताया कि 2 वर्षों में विद्युत विभाग के द्वारा दो बार ट्रांसफार्मर को बदला गया है जिसमें से एक बार वह जल भी चुका है इसके बावजूद अब तक बिजली विभाग के द्वारा अधिक वोल्टेज का ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है ग्रामीणों ने इसके संबंध में सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की थी परंतु उसका भी निराकरण नहीं हो सका।
इनका कहना है.....
हम लोग के पास बोरिंग का साधन न होने के कारण दूसरों के कुए से पानी लाना पड़ता है। जोकि हमारे घर से दूर है, हमारे घर के सामने जो हैण्डपंप है, वह लम्बे समय से खराब है, जिसका पानी लाल निकलता है। हमारे द्वारा कई बार सरपंच को पानी की समस्या बतायी गई लेकिन सरपंच द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया। सरपंच द्वारा कहा जाता है कि मोहल्ले वाले पैसे जमा करके स्वयंहैण्डपंप सुधरवाओ।
द्ववारकि बाई जांबूरे, ग्रामीण घोटी
हैण्डपंप को लगे दो साल हो चुका है। शुरूआत के एक दो महीने ही अच्छा पानी हैण्डपंप से निकला, उसके बाद लाल पानी कि समस्या होने लगी। हमारे मोहल्ले के लोगों को पानी लाने लगभग 1 किलोमीटर जाना पड़ता है। सरपंच को कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक हमारी समस्या का सुधार नहीं हुआ ।
रोशन बिल्लहारे ग्रामीण
घोटी मे वोल्टेज कि समस्या को जल्द.से.जल्द सुलझाने का प्रयास हमारे द्वारा किया जायेगा। कम केव्ही के ट्रांसफार्मर को हटाकर ग्रामीणों के पर्याप्त वोल्टेज मिले उस हिसाब से उच्च केव्ही का ट्रांसफार्मर लगया जायेगा।
अजय कुमार, जे.ई, लांजी
إرسال تعليق