बालाघाट : स्वास्थ्य केन्द्र की सुविधा को बेहतर बनाने के निर्देश


सीएमएचओ डॉ. पांडेय ने किया किरनापुर और माटे के स्वास्थ्य केन्द्रों का  निरीक्षण
लांजी/किरनापुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने किरनापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और ग्राम माटे के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा और राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। 

इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रों के कर्मचारियों को अपने मुख्यालय में रहने एवं स्वास्थ्य केन्द्र की सुविधा को बेहतर बनाने के निर्देश दिये। जिससे उपचार के लिए आने वाले मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी और उन्हें उपचार के लिए अच्छा वातावरण मिलेगा। 

डॉ. पांडेय ने किरनापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं माटे के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में गर्भवती माताओं का प्रसव कक्ष, कोविड वेक्सीन टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने किरनापुर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति, सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण की स्थिति, आरसीएच पोर्टल में एंट्री की जानकारी ली। 

इस दौरान किरनापुर के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मराठे, सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती श्रद्धा सिंह, बीईई, स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता और डाटा एंट्री आपरेटर मौजूद थे।

Post a Comment

أحدث أقدم