बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। लांजी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम धारमारा में कुछ ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग की भूमि पर अवैध तरीके से अतिक्रमण किया जा रहा था अतिक्रमण की भूमि पर ग्रामीणों द्वारा फसल उगाने की तैयारी की जा रही थी। धारमरा ग्राम जंगलों के बीच नक्सल प्रभावित क्षेत्र जहां पर लोग अपनी जीवन यापन के लिए अपने ग्राम में ही खेती किसानी करके अपने जीविका चलाते हैं। ग्राम के पास से नदी बहने के कारण वहां के ग्रामीणों के पास पर्याप्त भूमि खेती किसानी के लिए नहीं है ग्रामीणों द्वारा खेती करने के लिए नदी के पास से लगभग 5 हेक्टेयर की भूमि पर नया अतिक्रमण किया गया था। जिसकी सूचना वन विभाग को प्राप्त होने पर वन विभाग द्वारा मौके पर जाकर देखा गया तो वह पर ग्रामीणों द्वारा लगभग 5 हैक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण किया गया था। जिसको देखते हुए अतिक्रमण को हटाकर वन विभाग की जमीन और ग्रामीणों की खेती किसानी की जमीन को अलग किया गया। इस कार्यवाही में 6 जुलाई 2021 को वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा ग्राम धार मारा पहुंचकर ग्राम धार मारा के व्यक्तियों ने गुलपुर बीट के कक्ष क्रमांक पी 748एमए. जो वन भूमि पर आती है। उस भूमि पर ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण किया सभी अतिक्रमणकारियों को मौका स्थल पर बुलाकर अतिक्रमण हटाने के लिए समझाइश दी गई। ग्रामीणों के द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए छोड़ने के लिए सहमति जताते हुए 6 जुलाई को उक्त वन भूमि पर जहां अतिक्रमण किया गया था। उसे हटा दिया गया। वन विभाग द्वारा अतिक्रमणकारियों को समझा देते हुए कहा गया कि वन भूमि पर अतिक्रमण ना किया जाए। इस पर ग्रामीणों द्वारा सहमति जताई गई। इसके पश्चात ग्रामीणों द्वारा वन भूमि पर अतिक्रमण किया गया तो वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए ग्रामीण स्वयं जिम्मेदार होंगे।
इस कार्यवाही में इस कार्यवाही में एसडीओ शीशूपाल अहिरवार के निर्देशन पर आशीष नागेश्वर परिक्षेत्र सहायक गोटी, नीलकंठ चौरे सहायक रिसेवाडा, संतोष गज्जाम वन रक्षक गातापार, संजय दुरुग्कर वनरक्षक,अजय बोपचे वन रक्षक, पवन पटले वनपाल मनोज मरकाम वन रक्षक, बुधवर्धन उके, संजय पटले, काशीराम हनोते, कन्हैयालाल गायकवाड़, योगराज पटले वनपाल, अमरनाथ नंदा, मयूर शांडिल्य इंदिरा गर्ग वनपाल, रूपा नागेश्वर वनरक्षक, श्रीराम घरते, सत्यम नायक, गोविंद राव तुरकर,संतोष सोनवाने, संजय चौहान, छोटी धुर्वे सहित अन्य वन विभाग बल मौजूद रहा।
एक टिप्पणी भेजें