मण्डला : बात करने से बनती है बात - न्यायाधीश विशाल शर्मा


मध्यस्थता जागरूकता शिविर आयोजित
रिपोर्टर विजय पटेल 
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मीडिएशन जागरूकता के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन आर.एस. शर्मा प्रधान जिला न्यायाधीश मण्डला के निर्देशानुसार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डला डॉ. प्रीति श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें मध्यस्थता प्रक्रिया का लाभ, विवादों का अविलम्ब एवं शीघ्र समाधान, समय तथा खर्चों की किफायत, न्यायालयीन प्रक्रिया से राहत, अत्यधिक सरल व सुविधाजनक प्रक्रिया, विवाद का हमेशा के लिये प्रभावी व सर्वमान्य समाधान में पक्षों की सहमति, सामाजिक सद्भाव कायम रखने में सहायक, एवं न्यायालयों के राजीनामा योग्य अधिक से अधिक प्रकरणों को मीडिएशन के माध्यम से प्रकरणों को निपटाये जाने हेतु समन्वयक के समक्ष रेफर करने के संबंध में चर्चा की गई है। 

जागरूकता कार्यक्रम में निरंजन कुमार पांचाल प्रथम अपर जिला न्यायाधीश मण्डला, विशाल कुमार शर्मा, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश मण्डला, किशोर कुमार निनामा, पंचम अपर जिला न्यायाधीश मण्डला,  डी.आर.अहिरवार तृतीय अपर जिला न्यायाधीश मण्डला एवं जे.बी.एस. राजपूत चतुर्थ अपर जिला न्यायाधीश मण्डला सहित श्रीमति हर्षिता पिपरेवार न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम-श्रेणी मण्डला एवं सुश्री भावना गोमे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम-श्रेणी मण्डला उपस्थित रहें एवं रामेश्वर झारिया अध्यक्ष अधिवक्ता संघ मण्डला सहित इम्तियाज अख्तर अधिवक्ता एवं अन्य अधिवक्तागण एवं पैनल लायर्स भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने