बालाघाट : जंगली सुअर का शिकार करने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार


बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। दक्षिण सामान्य वन मंडल वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय अंतर्गत ग्राम मंगेझरी मलहमटोला निवासी फ रार एक आरोपी विकास मेश्राम को जंगली सुअर के शिकार में वन विभाग ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। 

जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र कार्यालय  द्वारा 31 मार्च को मुखबिर द्वारा जंगली सुअर के शिकार की सूचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी यशपाल मेहरा ने  वन अमले के साथ मलहमटोला में दबिश देकर छतर सिंह पिता झाड़ू लाल मेश्राम 43 वर्ष, गुलाब सिंह पिता सोमजी पन्द्रे उम्र 52 वर्ष दोनों निवासी मलहमटोला को वन्य प्राणी जंगली सूअर का पका हुआ मांस लगभग 2 किलोग्राम तथा शिकार में प्रयुक्त किए जाने वाली नायलॉन की जाल और एक कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर गुलाब सिंह पन्द्रे और अत्तर सिंह  को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था।  जिसके बाद अन्य दो आरोपी झंकार सिंह परते 38 वर्ष अत्तरसिंह मेश्राम 44 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया था। जिन्हें न्यायालय ने जेल भेज दिया था। 

वही इन्दल कोडापे, विकास मेश्राम ढीमर निवासी मलहमटोला मंगेझरी फरार थे। जिसमें वन विभाग ने मुखबिर सूचना पर विकास मेश्राम 24 वर्ष निवासी मलहमटोला मंगेझरी को घर से गिरफ्तार कर वन विभाग कार्यालय लाया गया जहां पर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया। उक्त प्रकरण में फ रार आरोपी इन्दल कोडापे निवासी मलहमटोला मंगेझरी की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी यशपाल मेहरा, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी वीरेंद्र कुमार दुबे, वनपाल ताराचंद डोंगरे, वनरक्षक शैलेंद्र जगजीवन, भवानी प्रसाद बिसेन, स्थाईकर्मी महेश बिसेन, महागुलाल डहरवाल, शेरसिंह का योगदान रहा।

Post a Comment

और नया पुराने