जबलपुर : सौ पुत्रों के बराबर होता है एक वृक्ष - इंजी. प्रभात दुबे



सर्वहित शिक्षा समिति रोपेगी 501 पौधे 
जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मदन महल पहाड़ी उत्थान समिति एवं सर्वहित शिक्षा समिति जबलपुर के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण पखवाड़ा  कार्यक्रम का शुभारंभ सैनिक सोसायटी शारदा मंदिर के पीछे प्रांगण में पाटन विधानसभा के विधायक अजय विश्नोई और अभिलाष पांडे, विभाग प्रचारक राघवेंद्र की गरिमामय उपस्थिति में 11 पौधे लगाकर किया। जिले में पौधारोपण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत 501 फलदार वृक्ष लगाकर उनके पालन पोषण का संकल्प लिया। 

मदन महल पहाड़ी उत्थान समिति का  उद्देश्य पहाड़ को संरक्षित सुरक्षित कर पहाड़ों का भी हमारे जीवन में महत्व है। इसका अधिक से अधिक पहाड़ी क्षेत्र में पौधारोपण कर मानवीय जीवन को मजबूत बनाने में ऑक्सीजन सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यही बात  सर्वहित शिक्षा समिति के अध्यक्ष इंजीनियर प्रभात दुबे ने बताया कि कोरोना काल में ऑक्सीजन के अभाव में पर्यावरण से मुफ्त मिलने वाली ऑक्सीजन खरीदने पर भी नही मिल रही थी। इसी स्थिति को देखते हुए और मानव जीवन के लिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने आसपास वृक्ष लगाकर उनका पालन पोषण कर उन्हें बड़ा करें, जिससे वह हमारे मूल्यवान जीवन की रक्षा करें। एक वृक्ष सौ पुत्रों के बराबर होता है। 

पौधारोपण कार्यक्रम में संस्था के सचिव ओम तिवारी, सतीश दुबे, आनंद जोशी, अतुल चौरसिया, अरविंद दुबे, दीपक नाहर, अजय आदि का सराहनीय योगदान रहा ।

Post a Comment

और नया पुराने