बालाघाट : भैसानघाट के जंगल में विस्फोटक पदार्थ सहित नक्सल डम्प बरामद


नक्सलियों द्वारा पुलिस को हानि पहुंचाने की नीयत से किया गया था डंप
बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। नक्सल विरोधी अभियान के तहत बालाघाट पुलिस को भैसानघाट जंगल क्षेत्र में सीआरपीएफ गढी द्वारा सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा छुपाये गये नक्सल डम्प को बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। नक्सलियों द्वारा पिछले कुछ वर्षो में पुलिस को हानि पहुचाने की नीयत से भारी मात्रा में बारूद एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री भैसानघाट जंगल क्षेत्र में डम्प कर रखा गया है, जो सीआरपीएफ  गढी द्वारा भैसानघाट जंगल क्षेत्र में सतर्कतापुर्वक सर्च करने संदेहास्पद स्थान पर सुरक्षा इंतजाम कर सावधानीपूर्वक खुदाई करते समय जमीन के अन्दर नक्सल डम्प प्राप्त हुआ। इस नक्सल डम्प में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री  सल्फर नाईट्रेट 1 किलो 840 ग्राम, 2 नग जिलेटिन रॉड, डेटोनेटर. इलेक्ट्रिक 2 नग इलेक्ट्रिक वायर के साथ, स्टील कंटेनर 5 लीटर का, पावर सोर्स बैटरी 2 नग 12 वोल्ट की लाल व स्लेटी रंग की, इलेक्ट्रिक वायर 6.500 मीटर, पालीथीन साथ में कवर बैग 1 नग  को पुलिस द्वारा बरामद किया गया। बीते कुछ समय में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में प्रभावी कार्यवाही करते हुये नक्सलियों द्वारा छुपाये विस्फोटक डम्प को खोजकर नक्सलियों के षड़यंत्र को विफल किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने