जबलपुर : रोटरी क्लब ने सेवा के लिए लिया संकल्प



जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। रोटरी क्लब ऑफ जबलपुर द्वारा मेडिकल कॉलेज के समीप रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम  में जलपान कराया गया सचिव डॉ. जतिन धीरावनी  ने वृद्ध आश्रम में जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर वृद्धों के हित में कार्य करने का संकल्प लिया। 

कोषाध्यक्ष नितिन पालीवाल ने अपनी माँ की स्मृति में वृद्धों को जलपान कराया। रोटरी क्लब जबलपुर द्वारा फल एवं बिस्किट का वितरण वृद्धाश्रम के सभी निवासियों के लिए कोविड गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए किया गया। 

इस उपलक्ष में भगवानदास भाई धीरावणी ने अध्यक्ष मनु शरत तिवारी, सचिव डॉ. जतिन धीरावानी, कोषाध्यक्ष नितिन पालीवाल एवं रोटेरियन दीप मुखर्जी को निष्ठापूर्ण  रोटरी साल के लिए आशीर्वाद देकर सेवा से बदले जीवन के मूल मंत्र पर रोटरी क्लब ऑफ जबलपुर को चलाने के लिए संबल प्रदान किया। डॉ. ऋचा धीरावणी और  पूजा धीरावणी द्वारा अन्य जरूरत का सामान वृद्धा आश्रम में उपलब्ध कराया गया।

इस अवसर पर रोटेरियन बल्दीप मैनी, एनके श्रीवास्तव पुनीत चपरा, आशुतोष बाजपेई, रोटेरियन टोनी सिंह, लोकेश चौबे का विशेष सहयोग रहा ।

Post a Comment

और नया पुराने