बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। 2014 में सरकार बनने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने किसानों को उनकी लागत से 50% ज्यादा समर्थन देने का वादा किया था पिछले 7 सालों से देश का किसान सरकार को इस वादे का याद दिला रहे तो केंद्र की मोदी सरकार उन पर पुलिस से गोलियां चलवा रही है, इससे यह साबित होता है कि यह सरकार झूठे वादों की सरकार है। यह कहना है असंगठित कामगार कांग्रेस मध्य प्रदेश प्रदेश सचिव भरत कालबेले का। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर जनहित के मुद्दों पर पूरी तरह असफल होने का आरोप लगाया।
प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा-
भाजपा ने केंद्र में अपनी सरकार आने पर प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था पूरे देश के युवाओं से बेरोजगारी खत्म करने की बात कही थी वर्तमान स्थिति में रोजगार तो दूर की बात नौकरी भी छीनी जा रही है, आज देश में युवा शिक्षित बेरोजगार पकोड़े तलने पर मजबूर है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ नाकाम-
भाजपा ने अपनी सरकार आने पर भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का वादा किया था वर्तमान में भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ने में पूरी तरीके से नाकाम रही सरकार।
विदेशों में जमा काला धन-
भाजपा ने 2013 में सरकार बनते ही 100 दिनों के अंदर विदेशों में जमा काला धन लाने की बात कही थी और यह काला धन लाने के बाद जनहित के कामों में लगाया जाएगा, प्रति खाते में 1500000 देने की भी बात कही थी अभी तक यह सिर्फ खाली घोषणा ही होकर रह गई है वर्तमान सरकार पूरी तरीके से विदेशों में जमा धन लाने की बात भूल चुका है।
बढ़ती हुई महंगाई को रोकने में नाकाम-
महंगाई के मुद्दे पर हमेशा यूपीए सरकार की आलोचना करने वाली भारतीय जनता पार्टी आज पिछले 7 सालों में महंगाई को रोकने में पूरी तरीके से असफल साबित हुई है।
पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों को रोकने में पूरी तरीके से असफल-
यूपीए सरकार के दौरान भारतीय जनता पार्टी पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के बढ़ते हुए दामों को लेकर हमेशा धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने का काम करती थी यहां तक भारतीय जनता पार्टी के बड़े-बड़े नेता स्मृति ईरानी, रविशंकर प्रसाद, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह बढ़े हुए दामों को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन किया करते थे।आज यही सारे नेता भाजपा सरकार आने पर सरकार के बड़े-बड़े मंत्री पदों पर बैठे लेकिन आज पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के बढ़े हुए दामों पर खामोश रहते हैं।
डीजल पेट्रोल और रसोई गैस के दाम आसमान छू रहें हैं, महंगाई आसमान छू रही है, बेरोजगारी चरम पर है, वर्तमान सरकार इन मुद्दों पर खामोश है पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों पर बोलने से बच रही है। भाजपा की सरकार जनहित के मुद्दों पर पूरी तरीके से असफल साबित हो रही है
एक टिप्पणी भेजें