बिहार : सशस्त्र सीमा बल ने चार नाबालिगों को कराया मुक्त, दो तस्कर गिरफ्तार



रिपोर्टर सतीश मिश्रा
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। सशस्त्र सीमा बल को मिली सूचना के आधार पर बीती रात पिराकोठी नाका लगाकर 2 बाल तस्करों को पकड़ा गया है तथा 4 नाबालिक बच्चों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है। 
पूर्वी चंपारण जिले में तैनात सशस्त्र सीमा बल 71वीं वाहिनी के कमांडेंट देवानंद के कुशल मार्गदर्शन, उप कमांडेंट  सुनील कुमार पासवान तथा कोरैया कैंप के सहायक सेनानायक अंसल श्रीवास्तव की नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद पिपराकोठी बस स्टैंड पर संयुक्त रुप से नाकेबंदी की गई।  जिसमें स्थानीय थाना तथा बचपन बचाओ आंदोलन के कर्मी भी मौजूद थे। सूचना अनुसार रात में करीब 11:30 बजे राधे ट्रैवल्स (RJ -20- PB -8777) जो सीतामढ़ी से लुधियाना जा रही थी उसे सशस्त्र सीमा बल के द्वारा रोका गया तथा मौके पर छानबीन की गई जिसमें पाया गया कि 2 तस्कर चार बच्चों को बहला-फुसलाकर अपने लिए निजी लाभ के लिए पंजाब ले जा रहे थे। जिन्हें मौके से छुड़ा लिया गया है तथा दोनों तस्करों को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही के लिए स्थानीय थाने को सौंप दिया गया। भारत में ऐसे कई मानव तस्कर घूम रहे हैं जो बच्चों को बाला फुसलाकर उनकी तस्करी कर दूसरे राज्यों में बेच देते हैं या फिर उनके शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को निकालकर उन्हें बेच देते हैं। सशस्त्र सीमा बल के द्वारा लगातार हर तरह के तस्करों पर लगाम लगाने के लिए कार्यवाही प्रतिदिन की जा रही है।  

Post a Comment

और नया पुराने