मण्डला : तीसरी लहर के लिए करें पुख्ता इंतजाम - सीएम शिवराज


मुख्यमंत्री ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीसरी लहर की तैयारियों की समीक्षा

रिपोर्टर विजय पटेल
नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने जिला, ब्लॉक तथा ग्राम स्तरीय संकट प्रबंधन समिति के सदस्यों से चर्चा करते हुए संभावित तीसरी लहर की तैयारियों की जानकारी दी। 

श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में विभिन्न स्तरों पर बनाई गई संकट प्रबंधन समितियों द्वारा कोरोना संक्रमण प्रभावी नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है। दूसरी लरह के दौरान कोरोना नियंत्रण में जिला, ब्लॉक तथा ग्राम स्तर पर बनाई गई संकट प्रबंधन समितियों तथा जन भागीदारी के सहयोग को पूरे देश में प्रशंसा मिली है। 

श्री चौहान ने संकट प्रबंधन समितियों में जनप्रतिनिधियों के सहयोग की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भी सभी समितियां समन्वय से कार्य करते हुए कोरोना की संभावित तीसरी लहर को कम करने में सहयोग देगी। 

वीसी के दौरान जिला मुख्यालय के एनआईसी कक्ष में एडीएम मीना मसराम, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, जिला पंचायत सीईओ सुनील दुबे, सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह, नगरपालिका उपाध्यक्ष गिरीश चंदानी उपस्थित थे।

वीसी के प्रारंभ में पीपीटी के माध्यम से कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों की आंकड़ेवार जानकारी दी गई। जिसमें ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता, आईसीयू, ऑक्सीजन प्लांट सहित अन्य संस्थागत तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी गई। इसी प्रकार बच्चों के लिए किए जा रहे विशेष इंतजामों के बारे में बताया गया। पीपीटी के माध्यम से दवाईयों की उपलब्धता, होम किट, रेमडेशिविर, एम्बूलेंस तथा अलग-अलग जिलों में बनाई जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई। इसी प्रकार आगामी तैयारियों के बारे में जरूरी निर्देश दिए गए।

Post a Comment

أحدث أقدم