बालाघाट : केन्द्रीय रेलवे बोर्ड कमेटी की सदस्य बनीं विभा अश्वनी अवस्थी

लांजी/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। श्रीमती विभा अश्वनी अवस्थी को मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे केन्द्रीय भारतीय रेलवे बोर्ड गवर्नमेंट आफ इंडिया की सबसे बड़ी कमेटी का बोर्ड मेंबर नियुक्त किया गया है। यह कमेटी देश भर के किसी भी स्टेशन और रेलवे से संबंधित विषयों को लेकर यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कमेटी सीधे केंद्रीय रेल मंत्री भारत सरकार को रिपोर्ट करती है। समिति के सदस्यों के सुझाव अति महत्वपूर्ण माने जाते हैं । ऐसी स्थिति में विभा अश्वनी अवस्थी का रेलवे बोर्ड का मेंबर होना जिला गरियाबंद और पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गौरव की बात है।

विभा अश्विनी अवस्थी को महावीर इंटरनेशनल के सोहन वैद्य  अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष महावीर इंटरनेशनल रिजन-9 ,सुशील जैन  महाकौशल जॉन चेयरमैन, महेंद्र भाई टांक, त्रिलोकचंद कोचर, अभय सेठिया, राकेश सचान, प्रणव पटेल, महावीर इंटरनेशनल लांजी की टीम के उपस्थित सदस्य महावीर इंटरनेशनल के चेयरमैन एवं डिप्टी डायरेक्टर विशाल राऊत खोंगल,  फणीन्द दुरुगकर, प्रवीण उमरे, भरत कालबेले, रामकुमार खारगाल, भूपेश कार्रहे, उमाकांत उपराडे,संतोष तिड़के, डॉ. दुर्गेश तिड़के, विजय कुथे, प्रदीप मोनू अग्रवाल, जगन्नाथ दादू नाकतोड़े, भानु डोनाडकर, रविंद्र पारधी, डॉ. संतोष रातोंने, डॉ. दिनेश बेदरे, डॉ. शैलेंद्र रतोने, अरशद खान, बंटी चंद्रदीप रामटेके, इंद्रकुमार भूते, पप्पू कावड़े, डॉ. तोमेश बापुरे, अंचल कालबेले, मुकेश कोल्हे, रोहन अस्तने , सिद्दीक अंसारी, पवन उमरे, तपेश कालबेले, नंदकिशोर बिलावर, लोकेश फुंडे, दिलीप बनोठे, आकाश डिब्बे, रूपेश बिहोने सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है ।

Post a Comment

أحدث أقدم