अगले चार दिनों में जमकर बरसेंगे बदल, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों के लिए ‘रेड अलर्ट’




नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। देश के ज्यादातर इलाकों में मानसून मेहरबान है और जमकर बारिश हो रही है। ऐसे में निचले इलाकों में पानी भरने और जलजनित हादसों के कारण बहुत से लोगों के लिए मानसूनी बारिश आफत की बारिश बन चुकी है। हालांकि एक बार फिर मौसम विभाग ने देश के कई इलाकों में तेज बारिश का अनुमान जताया है। 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि उत्तर और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अगले चार दिनों में तेज बारिश होगी। निम्न दबाव का क्षेत्र और एक मानसूनी प्रवाह के कारण 31 जुलाई से एक अगस्त को मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है। 

आईएमडी ने कहा कि 31 जुलाई से चार अगस्त के दौरान राजस्थान के पूर्वी भाग और मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने का अनुमान है जबकि 31 जुलाई से तीन अगस्त के दौरान बारिश और तेज होगी। राजस्थान के पूर्वी भाग और मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कुछ स्थानों पर 31 जुलाई-दो अगस्त के बीच बहुत तेज वर्षा हो सकती है। आईएमडी ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। 

वहीं, एक से दो अगस्त के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वर्षा के साथ छिटपुट जगहों पर बहुत तेज बारिश हो सकती है। आईएमडी ने कहा कि 31 जुलाई को जम्मू-कश्मीर, एक अगस्त को पंजाब में, दो अगस्त तक हिमाचल प्रदेश और चार अगस्त तक उत्तराखंड और हरियाणा में भारी बारिश के साथ उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में वर्षा गतिविधि का वर्तमान दौर जारी रहने की संभावना है। 

Post a Comment

أحدث أقدم