बड़ी खबर: पाकिस्तानी ड्रोन ढेर, आईईडी बरामद

जम्मू/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। सुरक्षाबलों ने देर रात अखनूर के कानाचक्क सेक्टर के सीमांत इलाके गुड़ा पट्टन में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। पुलिस ने ड्रोन व उसके साथ बंधी 5 किलो आईईडी को बरामद कर लिया है। अखनूर के कानाचक्क सेक्टर में सीमा से सटे गुड़ा पट्टन में रात के अंधेरे में ड्रोन को उड़ते हुए देखा गया। काले रंग का होने की वजह से यह ड्रोन बड़ी मुश्किल से नजर आ रहा था। परंतु सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों की नजर इस ड्रोन पर पड़ गई। जैसे ही यह ड्रोन नजदीक आया, जवानों ने गोली चलाकर इसे गिरा दिया। पास जाकर जब पुलिस ने इस ड्रोन की जांच की तो इसके साथ छोटे-छोटे पैकेट टेप की मदद से बांधे हुए थे। जांच करने पर पाया गया कि वह आईईडी है, जिसका वजन 5 किलो के करीब होगा। पुलिस ने तुरंत ड्रोन व आइईडी को अपने कब्जे में ले लिया।

डीएसपी वरुण जंडियाल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ड्रोन की मदद से इस आईईडी को आतंकियों तक पहुंचाया जाना था। ड्रोन मिलने के तुरंत बाद ही सेना व पुलिस की मदद से कानाचक्क सेक्टर में सर्च आपरेशन शुरू कर दिया गया है। सुरक्षाबलों का मानना है कि यह आईईडी जिन लोगों तक पहुंचाई जानी थी, वे आसपास के इलाके में ही मौजूद हो सकते हैं।

जानकारी के लिए पिछले 21 दिनों के दौरान जम्मू व सांबा जिला में पाकिस्तानी ड्रोन की यह 10वीं घटना है। हालांकि इससे पहले 9 दफा सीमांत इलाकों में ड्रोन को घूमते हुए देखा गया है। गत बुधवार को भी पाकिस्तानी ड्रोन को जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर दो बार मंडराते हुए देखा गया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले काफी दिनों से जम्मू जिला केे सीमांत इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन के देखे जाने के मामले में बढ़ोतरी हुई है। खुफिया एजेंसियां भी लगातार इस बात का संकेत दे रहीं थी कि पाकिस्तानी सेना की मदद से आतंकी जम्मू व श्रीनगर में स्वतंत्रता दिवस पर किसी बड़े हमले की फिराक में हैं। यही वजह है कि सुरक्षाबलों के साथ-साथ पुलिस जवानों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post