गुरूपूजन, चरण वंदना और आरती कर गुरू को किया गया नमन
बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिला तेलुगु समाज द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय गुजराती समाजवाड़ी सभागृह में प्रातः 7.30 से बजे गुरु पूजन, चरण वंदना और आरती की गई। तत्पश्चात 9 बजे प्राणायाम एवं सामूहिक मेडिटेशन विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान सभी सामाजिक बंधुओं ने श्री श्री श्री गुरु विश्व स्फूर्ति जी का ध्यान प्रस्थानम हैदराबाद द्वारा प्रसारित ऑनलाइन कार्यक्रम देखा।
कार्यक्रम में एडीजी के.पी. वेंकटेश्वर राव बतौर अतिथि उपस्थित थे। तेलुगु समाज द्वारा आयोजित गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में जिले के तेलुगु स्वजातीय बंधु सहित भरवेली, तिरोड़ी, मलाजखंड से उपस्थित हुए। इस गुरु पूजन कार्यक्रम के पश्चात मंदिरों में जाकर गरीबों को अन्न दान किया गया।
इस अवसर पर तेलुगु समाज जिला अध्यक्ष एस. सजनराव, जी.वी. राव, संतोष राव, तिरुमल राव, ज्योति नायडू, श्याम नायडू,निशित नायडू, चंद्रशेखर नायडू, प्रभाकर नायडू, नवनीत नायडू, श्रीनिवासराव, मधु नायडू सहित स्वजातीय बंधु सपरिवार उपस्थित थे।
إرسال تعليق