औरंगाबाद/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार के औरंगाबाद जिले के सदर प्रखंड स्थित एक बाल सुधार गृह से छह बच्चे फरार हो गए हैं।
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि फरार बच्चों के परिवारों से भी संपर्क किया जा रहा है।
सूचना मिलने पर औरंगाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार, जिला बाल संरक्षण के सहायक निदेशक संतोष चौधरी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की।
बाल संरक्षण के सहायक निदेशक संतोष चौधरी ने बताया कि सोमवार सुबह ये बच्चे उक्त बाल सुधार गृह के शौचालय के ऊपर की खिड़की को तोड़कर बाहर निकले और चादर के सहारे चारदीवारी फांदकर फरार हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि इस मामले में गृह के सभी सुरक्षागार्ड से स्पष्टीकरण मांगा गया है। फरार बच्चों में गया एवं जहानाबाद जिला के दो-दो बच्चे तथा पटना एवं बक्सर जिले का एक-एक बच्चा शामिल हैं।
अधिकारी ने बताया कि फरार सभी बच्चे 18 वर्ष से कम उम्र के हैं और उनकी संलिप्तता आपराधिक मामलों में रही है। ये सभी बच्चे आठ जुलाई को शेखपुरा जिला बाल गृह से यहां लाए गए थे।
विदित हो कि शेखपुरा से 21 बच्चों को यहां लाकर रखा गया है।
إرسال تعليق