मंत्री कावरे, विधायक बिसेन और भाजपा अध्यक्ष भटेरे ने रोपे नीम के पौधे
बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिला थोक सब्जी विक्रेता संघ द्वारा एक माह से चलाये जा रहे पौधारोपण का कार्य पूरे उत्साह के साथ किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 27 स्नेह नगर में किये गये पौधारोपण कार्यक्रम में वार्डवासियों के साथ ऑक्सीजन और औषधीयुक्त नीम के पौधों का रोपण अतिथि प्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे, पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी, भाजपा कोषाध्यक्ष किरणभाई त्रिवेदी द्वारा किया गया।
इस दौरान जिला थोक सब्जी विक्रेता संघ जिलाध्यक्ष राकेश सेवईवार, पौधारोपण कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती सुनीता सेवईवार सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और वार्डवासी उपस्थित थे। वार्ड के अलग-अलग जगहों पर लगभग 8 फीट उंचाई वाले 20 नीम के पौधो का रोपण किया। इससे पूर्व कार्यक्रम संचालक और प्रभारी सहित वार्डवासियों ने कार्यक्रम अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया।
इस दौरान आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने कहा कि व्यक्ति को जीवन में एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिये और उसकी सेवा भी करनी चाहिये। वृक्षारोपण सबसे पुनीत कार्य है।
पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का स्मरण करते हुए 23 जून से वृहद पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें मुख्य रूप से नीम के पौधे लगाये जा रहे हैं, स्वास्थ्य एवं शुद्ध ऑक्सीजन के लिए नीम का पौधा महत्वपूर्ण है। इस कार्य में राकेश सेवईवार और पूरी टीम पूरे नगरीय क्षेत्र में नि:शुल्क काम कर रही है। जो प्रेरणादायी है, हमें इसके संरक्षण का दायित्व भी निभाना होगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे ने भी ऑक्सीजन युक्त और औषधीय गुणों से भरपूर नीम के पौधों के नगरीय क्षेत्र में रोपण पर जिला थोक सब्जी विक्रेता संघ की सराहना की।
भाजपा कोषाध्यक्ष एवं समाजसेवी किरणभाई त्रिवेदी ने कहा कि एक माह तक निरंतर संघ के माध्यम से गुणों से परिपूर्ण नीम के पौधों का रोपण किया जा जा रहा है, जो एक सराहनीय और प्रेरणादायी कार्य है।
संघ जिलाध्यक्ष राकेश सेवईवार ने बताया कि वार्ड में 20 नीम के पौधों का रोपण आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे, पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी एवं भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और वार्डवासियों की मौजूदगी में किया गया है। एक माह से नगरीय क्षेत्र में पौधारोपण का अभियान निरंतर जारी है आगामी समय में नगरीय क्षेत्र के अन्य वार्डो में नीम के पौधो का रोपण किया जायेगा। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती सुनीता सेवईवार ने पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनसहयोग से ही हम पर्यावरण को संतुलित और संरक्षित कर सकते है।
एक टिप्पणी भेजें