इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के ऊपर दिखा ड्रोन, भारत ने जताई आपत्ति

फाइल फोटो

नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग परिसर के ऊपर गत सप्ताह एक ड्रोन देखा गया था जिसके बाद भारत ने इस मामले में पाकिस्तान के समक्ष कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। इस घटनाक्रम से अवगत लोगों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत ने इसे सुरक्षा में चूक बताया है, जिसने उच्चायोग की चिंता बढ़ा दी है। भारतीय उच्चायोग पाकिस्तानी अधिकारियों के समक्ष इस मुद्दे को लेकर अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज करा चुका है। जम्मू वायु सेना स्टेशन पर 27 जून को विस्फोटकों से लदे ड्रोन से हमले के बाद सामने आई इस घटना पर अभी तक किसी का आधिकारिक बयान नहीं आया है। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तान स्थित आतंकियों द्वारा मानव रहित ड्रोन के जरिये भारत में प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की यह पहली घटना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post