चीन में एक और वायरस की आहट, बंदरों से फैलने वाले बी वायरस से पहली मौत


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कोराना वायरस की नई लहरों को लेकर पहले से ही लोग चिंतित हैं। ऐसे में अन्य वायरसों के आने की खबर से हर कोई परेशान हो जाता है। हालांकि चीन में बंदरों से फैलने वाले एक वायरस से पहली मौत की पुष्टि हुई है। 

बंदर से फैलने वाले बी वायरस (बी वी) के संक्रमण की चपेट में आए चीन के एक पशु चिकित्सक की मौत हो गई है। यह चीन में किसी मानव द्वारा इस वायरस से संक्रमित होने का पहला पुष्ट मामला था। आधिकारिक मीडिया की एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। 

चीन के सरकारी अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' ने इसे लेकर रिपोर्ट प्रकाशित की है। जिसके मुताबिक, 53 साल के पशु चिकित्सक जानवरों पर अनुसंधान करने वाली संस्था के लिए कार्य करते थे। चिकित्सक ने मार्च में दो मृत बंदरों पर शोध किया था, जिसके बाद उनमें मतली और उल्टी के शुरुआती लक्षण नजर आने लगे थे। 

रिपोर्ट के मुताबिक, संक्रमित चिकित्सक का कई अस्पतालों में उपचार किया गया और बाद में 27 मई को उनकी मौत हो गई। हालांकि, उनके करीबी संपर्क में रहे किसी अन्य व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। इसके मुताबिक, चीन में अब तक बी. वायरस के संक्रमण से मौत या देश में इसकी मौजूदगी का कोई नैदानिक साक्ष्य सामने नहीं आया है, जिसके चलते इस मामले को बी. वायरस से मानव के संक्रमित होने का पहला मामला माना गया है। 

Post a Comment

أحدث أقدم