उत्तर प्रदेश - दलित व्यक्ति की पिटाई का मामला : एनसीएससी ने उप्र के मुख्य सचिव, डीजीपी से कार्रवाई मांगी रिपोर्ट


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में हाल में एक दलित व्यक्ति की निर्ममता से पिटाई किये जाने की घटना पर संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) ने राज्य सरकार को एक नोटिस जारी करते हुए अब तक की गई कार्रवाई के बारे में रिपोर्ट देने को कहा है।

आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस प्रमुख के साथ-साथ जिलाधिकारी और जिले के पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर इस विषय में अब तक की गई कार्रवाई के बारे में फौरन बताने को कहा है।

आयोग ने ट्विटर पर घटना का एक वीडियो देखने के बाद यह कदम उठाया है। वीडियो में एक दलित व्यक्ति को एक महिला के परिवार के सदस्यों द्वारा कथित तौर पर एक पेड़ से बांध कर पीटते देखा जा सकता है। महिला के साथ इस व्यक्ति का कथित तौर पर प्रेम प्रसंग था।

यह घटना सात जुलाई को हुई थी लेकिन दो दिन बाद सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद मामला प्रकाश में आया।

सांपला ने कहा, ‘‘यह शर्मनाक, निर्मम, अमानवीय और अक्षम्य हरकत है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘एनसीएससी का अध्यक्ष होने के नाते मैं अनुसूचित जाति के लोगों के अधिकारों की रक्षा करने और सभी तरह से उन्हें न्याय दिलाने के लिए कर्तव्यबद्ध हूं।’’

सांपला ने आगाह किया कि यदि कार्रवाई रिपोर्ट निर्धारित अवधि के अंदर नहीं सौंपी गई तो आयोग संविधान के अनुच्छेद 338 के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए अधिकारियों को दिल्ली में उसके समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का समन जारी कर सकता है।

Post a Comment

और नया पुराने