जबलपुर : रोटरी क्लब ने खिले फूलों का पौधा देकर सीए और डॉक्टर्स का किया सम्मान



रिपोर्टर अमित सोनी
जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। रोटरी क्लब जबलपुर द्वारा नए सत्र 1 जुलाई 2021-22 की शुरुआत, रोटरी इंटरनेशनल थीम "सेवा से बदलें जीवन" से प्रेरित रक्तदान शिविर के साथ किया गया। रक्तदान शिविर में रोटरी ब्लड बैंक रानी दुर्गावती अस्पताल का संयोजन प्राप्त हुआ। क्लब की तरफ़ से 18 लोगों ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं खिले फूल का हरा-भरा पौधा देकर सम्मानित किया। 1 जुलाई को डॉक्टर्स एवं सीए डे भी रोटरी आहूजा परिसर में मनाया गया। इस उपलक्ष्य में पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए 15  डॉक्टर्स एवं 2 सीए को खिले हुए फूलों का पौधा देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में डॉ. राजेश धीरावानी, डॉ. कविता सिंह, डॉ. शामिक रजा, डॉ. नेहा तिवारी, डॉ. रिचा धीरावणी, डॉ. दिव्या दुबे, डॉ. मालती भगत, डॉ. परवेज़ सिद्धिकी, डॉ. रजिया सिद्धिकी, डॉ. एमपी ठाकुर, डॉ. विजय मरावी, और सीए राकेश मैदान, सीए अरुण ग्रोवर, रोटरी क्लब जबलपुर की तरफ़ रोटेरियन गीता शरत् तिवारी, बलदीप मैनी, एनके श्रीवास्तव, पुनीत हांडा, दीप मुखर्जी, नितिन पालीवाल, पूर्व अध्यक्ष समीर चड्ढा एवं ज्योति चड्डा, रमेश जैन, लोकेश चौबे, सरला धर, प्रियंका श्रीवास्तव, छोटू दुर्गा चौबे, सुख वर्षा सहगल, आशीष मिश्रा, रोहन कोहली, का विशेष सहयोग रहा। क्लब के अध्यक्ष मनु शरत तिवारी, सचिव डॉ. जतिन धीरावाणी ने सभी डॉक्टर्स, सीए और रक्तदाताओं और रोटरी ब्लड बैंक का विशेष आभार प्रदर्शन किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post