पटना/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार के भागलपुर में तातारपुर थाना क्षेत्र के जब्बारचक इलाके में एक मकान मालिक अपने ही मकान में जिस्म बेचने का धंधा चला रहा था. इसका भंडाफोड पुलिस ने किया है। मकान के मालिक साहिल और उसकी पत्नी कहकशां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
वहीं मौके से एक ग्राहक हबीबपुर निवासी महताब आलम को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद तीनों को जेल भेजा गया। वहीं, मौके से बरामद लड़की के बयान के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार एएसपी सिटी पूरन झा और ततारपुर इंस्पेक्टर को यह सूचना मिली थी कि तारापुर इलाके में देह व्यापार का धंधा धड़ल्ले से जारी है। इसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने जब्बारचक इलाके में छापेमारी की और मौके से एक युवती को बरामद किया।
वहीं एक ग्राहक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशान देही पर रैकेट से जुडे अन्य लोगों तक भी पहुंचने की भी कोशिश कर रही हैं। इसके लिए गिरफ्तार अभियुक्त का मोबाइल नंबर भी खंगाला जा रहा है।
إرسال تعليق