बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पूर्व अध्यक्ष राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर जिला कांग्रेस कमेटी बालाघाट प्रभारी गंगा प्रसाद तिवारी का जिला अधिवक्ता संघ बालाघाट में स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में चर्चा के दौरान गंगा प्रसाद तिवारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में हमारे अधिवक्ता साथियो को आर्थिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ा जल्द ही इसका समाधान किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में जिला अधिवक्ता संघ बालाघाट के अध्यक्ष दिनेन्द्र सोनवाने, उपाध्यक्ष शंकर कनैजिया, जिला ब्राडगेज समिति के अध्यक्ष अनूप सिंह बैस, जिला अधिवक्ता संघ पूर्व अध्यक्ष संजय गौतम, जिला अधिवक्ता संघ सचिव विकास श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधि. नीरज तिवारी, मप्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष इन्द्रजीत भोज, अधि. संतोष शुक्ला, अधि. हरीश नगपुरे, अधि. डी.के. बहेकार , पूर्व अध्यक्ष रजनीश रहांगड़ाले , विधि प्रकोष्ठ कांग्रेस अजय बिसेन, अधि. सुरेन्द्र खोब्रागढ़े, अधि. धनंजय देशमुख, अधि. नदीम कुरैशी, अधि. विजय ठाकरे, अधि. राजेश पटेल, अधि. इन्द्रजीत गौतम, अधि. रतन सोनी, अधि. भूपेश शर्मा, अधि. आदिल खान, अधि. मुकेश लिल्हारे एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।
إرسال تعليق