मुख्यमंत्री चौहान ने वीसी के माध्यम से किया क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को संबोधित
रिपोर्टर अमित दीक्षित
नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की नियमित समीक्षा बैठक वीसी के माध्यम से सोमवार को की। उन्होंने प्रदेश के जिला स्तरीय, ब्लाक स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों को संबोधित किया।
इस मौके पर नरसिंहपुर के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर वेद प्रकाश, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, सीएमएचओ डॉ. मुकेश जैन व जिला आपदा प्रबंधन समूह के सदस्य मौजूद थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने वीसी के दौरान कोविड टीकाकरण और कोविड की तीसरी लहर के नियंत्रण के संबंध में चर्चा की। उन्होंने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान किये गये कार्यों की सराहना की और कहा कि आगामी समय के लिए भी ग्रुप अपनी तैयारी बनाये रखें। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए मुस्तैद रहें।
إرسال تعليق