मण्डला : परिवार, समाज व गांव को कोरोना मुक्त रखने वैक्सीनेशन आवश्यक - राज्यसभा सांसद श्रीमती उईके


वनग्राम मलपठार में कोविड वैक्सीनेशन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 
रिपोर्टर विजय पटेल
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। ग्राम पंचायत खुर्सीपार के अंतर्गत वनग्राम मलपठार में कोविड वैक्सीनेशन महाभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत वैक्सीनेशन के लिए सत्र आयोजित किया गया। मलपठार में ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद संपतिया उईके, कलेक्टर हर्षिका सिंह, डीएफओ श्री अरोरा, एडीएम मीना मसराम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विजय तेकाम, एसीईओ श्री मरावी, स्थानीय सरपंच, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। राज्यसभा सांसद श्रीमती संपतिया उईके और कलेक्टर हर्षिका सिंह ने वैक्सीनेशन सत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वैक्सीनेशन के लिए आए लोगों से बात की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद संपतिया उईके ने कहा कि हम सभी को वैक्सीनेशन जरूर कराना है। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणजनों से विनम्र आग्रह किया और कहा कि हमें अपने परिवार, समाज एवं गांव को कोरोना मुक्त रखने के लिए वैक्सीनेशन करना आवश्यक है। कोरोना संकट में यह वैक्सीनेशन जीवनदायक है। श्रीमती उईके ने मलपठार वनग्रामवासियों से अपील की कि सभी वैक्सीनेशन में सकारात्मक सहयोग करते हुए गांव का शतप्रतिशत टीकाकरण कराने का संकल्प लें और जिले और प्रदेश के लिए मिसाल कायम करें। राज्यसभा सांसद श्रीमती उईके ने इस अवसर पर वनग्रामवासियों को स्थानीय भाषा में वैक्सीनेशन की शपथ भी दिलाई। उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए आए दिव्यांग चेतराम वरकड़े का मंच से अभिनंदन किया और सभी को श्री वरकड़े से प्रेरणा लेकर वैक्सीनेशन जरूर कराने का आग्रह किया। उन्होंने अपने संबोधन के माध्यम से नलजल योजना की जानकारी भी प्रदान की। 

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने वनग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में 21 जून से कोविड वैक्सीनेशन का महाभियान चलाया जा रहा है। जिले के सभी नागरिकों द्वारा इस महाभियान में सराहनीय सहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होंने सभी नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए मलपठार वासियों से अपील की कि सभी वैक्सीनेशन कराएं और अपने ग्राम को शतप्रतिशत टीकाकृत ग्राम का गौरव प्रदान करें। 

श्रीमती सिंह ने मंच से कोविड वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन से संबंधित भ्रांतियां न प्रसारित करें। कोविड वैक्सीनेशन पूरी तरह सुरक्षित है। यह जीवन बचाने वाला टीका है। सभी ग्रामीण 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन अवश्य कराएं। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा बताई गई पानी एवं बिजली की समस्या को दूर करने संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया। इसी प्रकार वैक्सीनेशन कराने आए दिव्यांग चेतराम वरकड़े को ट्राईसाईकिल प्रदान करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम के प्रारंभ में राज्यसभा सांसद सहित अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी प्रकार वैक्सीनेशन केन्द्र में टीकाकरण करने वाले व्यक्तियों का मंच से अतिथियों द्वारा अभिनंदन भी किया गया। वनग्राम वनपठार में राज्यसभा सांसद श्रीमती उईके, कलेक्टर हर्षिका सिंह तथा डीएफओ श्री अरोरा ने वृक्षारोपण भी किया। जागरूकता कार्यक्रम में कलापथक दल तथा स्थानीय कलाकारों ने लोकसंस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियां दी।

Post a Comment

और नया पुराने