शोक समाचार : श्री विष्णु प्रसाद यादव पंडा नहीं रहे



जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पंचायती कुआँ, गोकलपुर निवासी श्री हरिहर रामलीला समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री विष्णु प्रसाद यादव पंडा ( 98 वर्ष ) का निधन बुधवार 28 जुलाई को हो गया है। वे जयचंद यादव के भाई, तुलसीराम, रविशंकर, ओम प्रकाश, एड. लखन यादव, रतन यादव और बबलू यादव के पिता थे। अंतिम यात्रा कल गुरुवार 29 जुलाई को सुबह 10 बजे उनके निवास से गोकलपुर मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी। 

Post a Comment

और नया पुराने