बालाघाट : पौधों की देखभाल बच्चों की तरह किया जाना आवश्यक - आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे


अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर जिले में हुआ पौधारोपण

बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपाण कार्यक्रम जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, बालाघाट मुख्यालय सहित 19 शाखाओं, 126 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में किया गया। 
इस अवसर पर शाखा परसवाड़ा अंतर्गत समिति परसवाड़ा में रामकिषोर कावरे आयुष मंत्री द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर नीम एवं आम का पौधारोपण किया गया। इस दौरान श्री कावरे आयुष मंत्री ने कहा कि पौधारोपण के पश्चात पौधों की देखभाल बच्चों की तरह किया जाना आवश्यक है। 

श्री कावरे आयुष मंत्री द्वारा लगाये गये पौधे नीम और आम की देखभाल का जिम्मा कार्यक्रम में उपस्थित परसवाड़ा समिति कर्मचारी जितेन्द्र तिलगर ने लिया। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर रामकिषोर कावरे आयुष मंत्री ने कहा कि सहकारिता प्रदेश ही नही वरन देश की रीढ़ की हड्डी है। इस विभाग से हर घर का सदस्य किसी ना किसी रूप में जुड़ा हुआ है। जिले एवं प्रदेश को हरा-भरा करने के उद्देश्य को लेकर पौधारोपण का जो दायित्व सहकारिता दिवस में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, मर्यादित बालाघाट मुख्यालय, शाखााओं, समितियों   के कर्मचारीगण कर रहे है, उसका लाभ वातावरण को शुद्ध करने में अवश्य मिलेगा। 

ऑनलाईन कार्यक्रम में जुड़े बैंक अधिकारी/कर्मचारी
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर भोपाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान षिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री म.प्र. शासन, डॉं. अरविंद सिंह भदौरिया मंत्री, सहकारिता उपं लोक सेवा प्रबंधन, म.प्र. शासन द्वारा चयनित जिलो के हितग्राहियो एवं बैंक के अधिकारियों, कर्मचारियों से संवाद किया गया है। जिसके सीधे प्रसारण का ऑन लाइन के माध्यम से दृश्यावलोकन  बालाघाट जिले में भी किया गया।

बैंक मुख्यालय में हुआ वृक्षारोपण
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, बालाघाट मुख्यालय में दीपक आर्य कलेक्टर व बैंक प्रशासक के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर राजीव सोनी प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, बालाघाट ने बैंक परिसर में अधिकारी/कर्मचारियों पी. जोशी, आर.एस. सेवाईवार, श्रीमती अन्नमा हरपाल राजेश नगपुरे, राधेश्याम महेश, अनिरूद्ध वागदे, सतीश कोरी, सारंग बिसेन, अंकुर अभिषेक नेमा, रौनक चौकसे, श्रीमती सीमा दुबे, श्रीमती रोशनी कटरे, सुश्री सुनीता मंडलवार, श्रीमती नेहा माहुले, देवीचरण पटले, पप्पू गौतम, रूपचंद लिल्हारे, देवीचंद राहंगडाले, अरूण बसेने, श्रीमती सीमा खैरवार, श्रीमती प्रभा खैरवार, श्रीमती आशा सोनवाने, तुषार लानगे, श्रीमती रंजू घोड़ेश्वर, श्रीमती सायमा अंसारी, संजय गोले के साथ अमलतास, पारिजात, स्वर्ण चम्पा, सुंगधराज, सीताअशोक के पौधों का पौधारोपण किया गया। पौधारोपण किये गये पौधों की सुरक्षा का जिम्मा अनिरूद्ध वागदे, राजेष नगपुरे, राधेश्याम महेश, सारंग बिसेन द्वारा लिया गया। इस दौरान बैंक मुख्यालय सभाकक्ष में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर केन्द्रीय विषय सहकारिता से बेहतर पुनर्निर्माण पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

शाखाओं, समितियों में भी हुआ वृक्षारोपण
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर आशीष मिश्रा प्र. शाखा प्रबंधक मुख्य शाखा बालाघाट, सुनील राहंगडाले प्र. शाखा प्रबंधक किरनापुर, अशोक भवरे प्र. शाखा प्रबंधक भानेगांव, बी.आर. घरडे प्र. शाखा प्रबंधक लांजी, मोरेश्वर फुण्डे प्र. शाखा प्रबंधक साडरा, ऋषि कुमार बिसेन प्र. शाखा प्रबंधक लामटा, जय कुमार नंदनवार प्र. शाखा प्रबंधक परसवाड़ा, प्रकाश साहू प्र. शाखा प्रबंधक बैहर, ऋषि हरिनखेड़े प्र. शाखा प्रबंधक बिरसा, ए.के जायसवाल शाखा प्रबंधक मलांखण्ड, राजेश कुमार दुबे प्र. शाखा प्रबंधक लालबर्रा, दीपक देशमुख प्र. शाखा प्रबंधक खमरिया, व्ही.पी. मिश्रा प्र. शाखा प्रबंधक वारासिवनी, एस.एल. तुरकर प्र. शाखा प्रबंधक डोंगरमाली, प्र. शाखा प्रबंधक खैरलांजी, आई.आर. भगत प्र. शाखा प्रबंधक रामपायली, ए.के. रामटेके प्र. शाखा प्रबंधक कटंगी, के.जे. पंजारिया प्र. शाखा प्रबंधक तिरोड़ी के द्वारा शाखाओं के कर्मचरियों के साथ पौधारोपण किया गया। तथा शाखाओं से संबंद्ध 126 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों स्थानों  में भी पौधारोपण किया गया।

Post a Comment

أحدث أقدم