रिपोर्टर अमित दीक्षित
नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कलेक्टर वेद प्रकाश ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि समय सीमा के लंबित प्रकरणों का निराकरण तत्परता से सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, एसडीएम श्री राजेश शाह और संबंधित विभागों के जिला प्रमुख व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर कार्यालय की विभिन्न शाखाओं, जिला पंचायत, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, महिला एवं बाल विकास, जिला शहरी विकास अभिकरण, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आदिम जाति कल्याण, कृषि, सहकारिता, सामाजिक न्याय, मप्र ग्रामीण सड़क विकास, वन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्कूल शिक्षा, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र आदि विभागों से संबंधित समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जिन विभागों की सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें अधिक संख्या में लंबित हैं, वे अधिकारी प्राथमिकता से संतुष्टि के साथ शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करें। इसके लिए ई- दक्ष केन्द्र के कॉल सेंटर में शिकायतकर्ताओं से बात करके प्रकरणों का निराकरण संतुष्टि के साथ कराया जाये।
कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की जानकारी ली। उन्होंने अतिकुपोषित बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने, एनआरसी में बेड आक्यूपेंसी, टीकाकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, राइस मिलिंग आदि के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये।
एक टिप्पणी भेजें