बिहार: मां सहित चार बच्चों की खड्ड में डूबने से मौत


समस्तीपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार के समस्तीपुर जिले के बिथान थाना अंतर्गत मोरकाही गांव में पानी भरे एक खड्ड में डूबने से सोमवार को एक महिला और उसके चार बच्चों की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों में मोरकाही गांव निवासी राजकुमार यादव की पत्नी भुखली देवी (37), पुत्री कोमल कुमारी (17), दौलती कुमारी (12), पुत्र पंकज कुमार (10) एवं गोलू कुमार (8) शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार शाम करीब पांच बजे राजकुमार के घर के बगल स्थित पानी भरे एक खड्ड के समीप उनके बच्चे खेल रहे थे और खेलने के क्रम में फिसलकर खड्ड में गिर गए। बच्चों को डूबते देख भुखली देवी भी उन्हें बचाने के लिए खड्ड में कूद गई, जिससे पांचों की डूबने से मौत हो गयी।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंच चुकी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने इस हादसे को लेकर बिथान प्रखंड के अंचलाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

Post a Comment

أحدث أقدم