धर्मांतरण पर मांझी बोले - जब अपने घर में सम्मान नहीं मिलता है तो लोग दूसरी जगह जाते हैं


गया/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिले के नैली पंचायत के दुबहल गांव के महादलित टोला सहित डोभी प्रखंड में मिशनरी प्रार्थना सभा में सैकड़ों लोग शामिल हो रहे हैं। इस बीच धर्मांतरण को लेकर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने धर्म के भीतर हो रहे भेदभाव को धर्मांतरण का प्रमुख कारण बताया है।

उन्होंने गया में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब अपने घर में मान न मिले तो बदलाव होना स्वभाविक है। जीतन राम मांझी ने कहा कि धर्म को लेकर भेदभाव ही धर्मांतरण का प्रमुख कारण है। जब अपने घर में मान न मिले तो स्वभाविक है लोग दूसरे घरों में जाएंगे ही। उन्होंने कहा कि धर्म परिवर्तन से हिंदुस्तान की एकता पर कोई खतरा नहीं है क्योंकि यह धर्मनिरपेक्ष देश है। मन के मुताबिक धर्म पालन करना व प्रचार करने की आजादी है। ऐसे स्थिति में कौन कहां जा रहा है यह कोई समस्या का विषय मेरी समझ में नहीं है।

उन्होंने कहा कि जब अपने घर में मान, इज्जत व मर्यादा न मिले और दूसरी जगह मान इज्जत और मर्यादा मिल रही है तो स्वाभाविक है लोग वहां जाएंगे। घर के मालिक को समझना चाहिए कि आखिर वह क्यों जा रहे हैं? आपके यहां उनका विकास संभव नहीं है आप छुआछूत की बात करते हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि जब जब घर लचीला हुआ है तब तब उस धर्म का प्रचार हुआ है और जब जब धर्म रिजिट हुआ, तब तब उस धर्म का नाश हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि जब पूर्व सीएम किसी मंदिर में जाते हैं तो उसे बाहर निकलने के बाद मंदिर को धो दिया जाता है, ऐसे में क्या समझा जाए।

Post a Comment

أحدث أقدم