परसवाड़ा/बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। हरदा जिले के हंडिया थाना क्षेत्र में देवास के नेमावर में 13 मई को आदिवासी परिवार की हत्या का आदिवासी संगठन विरोध कर रहे हैं। जिसको लेकर बालाघाट जिले के परसवाड़ा में आदिवासी समाज द्वारा नेमावर हत्याकांड के 5 सदस्यीय परिवार के नृशंस हत्याकांड के आरोपियों को फांसी दिलवाने के लिए आदिवासी समाज ने हजारों की संख्या में एकत्रित होकर जनाक्रोश रैली निकालकर आंदोलन करते हुए एसडीएम गुरूप्रसाद को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।
आदिवासी समाज ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जल्द फ़ास्टट्रैक कोर्ट में केस चलाकर जल्द आरोपियों को फांसी की मांग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो मध्य प्रदेश के समस्त आदिवसी समाज पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस दौरान सर्व आदिवासी समाज, गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के छात्र, कांग्रेस कार्यकर्ता, गोंगपा कार्यकर्ता, कांग्रेस के पूर्व विधायक मधु भगत, गोंगपा के भूतपूर्व विधायक दरबू सिंह उईके, दिनेश धुर्वे, सुशीला सरोते, दलसिंह पन्द्रे, अशोक मंडलेकर, हरनाम मेरावी, रावण उइके, भजनलाल उइके, बलराम उइके, हिम्मत उईके, अनीता बाई मेरावी, असरफ खान, पिरु कुरैशी, वाहिम खान, तब्बू खान, एजाज खान और हजारोंकी संख्या में आदिवासी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें