आगरा/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। एक जुलाई आगरा में शादी समारोह में चली गोली से दूल्हे के फुफेरे भाई की मौत हो गयी। इस मामले में पुलिस ने एक सेवानिवृत्त फौजी को हिरासत में लिया है।
आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र में बुधवार को मुडी रोड स्थित वृंदावन गार्डन में शादी समारोह था। सादाबाद के गांव भगैना निवासी पूरन सिंह की बेटी रेनू की शादी थी। शादी की रस्में पूरी हो गयीं, जिसके बाद बृहस्पतिवार सुबह पांच बजे मैरिज होम के बाहर मुरसान निवासी सेवानिवृत्त फौजी ज्ञानेंद्र सहित अन्य लोग खड़े थे।
एसओ खंदौली अरविंद निर्वाल का कहना है कि उसी वक्त अचानक से ज्ञानेंद्र की लाइसेंसी पिस्तौल से गोली चल गई, जो दूल्हे के फुफेरे भाई गोवर्धन के बरौली बेस निवासी 17 वर्षीय भोगा को लगी।
उन्होंने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रिटायर फौजी ज्ञानेंद्र को हिरासत में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें