परसवाड़ा/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मुख्यालय परसवाड़ा सहित क्षेत्र के ग्रामीणजन, किसान शाम ढले विद्युत विभाग द्वारा की जा रही लगातार बिजली की अघोषित कटौती से बेजा परेशान हैं। मुख्यालय परसवाङा के ग्रामीणों क्षेत्र मे शाम ढले जब सभी को काम काज के लिए घरो मे बिजली की आवश्यकता होती है तभी विभाग द्वारा बिजली काट दी जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के समय में जब कीड़े-मकोड़े का डर शाम ढले होता है उसी दौरान ऐसे मे विभाग द्वारा बिजली काट दी जाती है ऐसे में कामकाज मे कहीं ना कहीं बाधा पहुंच रही है ।
ग्राम धुर्वा निवासी छगनलाल भलावी ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा असमय बिजली की कटौती से समूचा ग्राम परेशान हैं । यदि बिजली आ भी जाये तो आधे ग्राम में बिजली रहती है आधा ग्राम अंधेरे में ही रहता है। वही बिजली की अघोषित कटौती को लेकर ग्राम चीनी के निवासी मनोज टेम्भरे बताया कि उनके ग्राम में 10 दिनों से बिजली ठीक से नहीं दी जा रही है कई बार शिकायत की गई परन्तु अब तक समस्या जस की तस ही बनी हुई है ! इधर कुमनगांव निवासी प्रमोद सोनी का कहना है कि केवल परसवाङा में बिजली बहाल कर विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में बिजली काट दी जाती है। जिससे रात भर ग्रामीण उमस और गर्मी में परेशान होते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामों में तो तकरीबन दिन भर में कई बार बिजली काट दी जाती है, वहीँ रात्रि काल आज कल बिजली कटौती तो आम बात हो गई है। क्षेत्र में बिजली के बिल भी अधिक दिये जा रहे परन्तु उपभोक्ता को इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। सबसे अधिक समस्या लिंगा फिडर अन्तर्गत लिंगा, चीनी, भोरवाही, खरपङिया, डोरा, सिलगी,उङदना, कनई आदि ग्रामों में होने से ग्रामीणों द्वारा शीघ्र ही व्यवस्था में सुधार किये जाने की मांग की गई है।
ग्रामीणो द्वारा जब भी बिजली कटौती को लेकर शिकायत की जाती है तब विभागीय अफसरों द्वारा बैहर से 33 केवी या 11केवी की समस्या बताकर पल्ला झाड़ लिया जाता है पर इस समस्या से निपटने के लिए अब तक किसी भी तरह का स्थायी समाधान नहीं निकाला जा रहा है जिसको लेकर अब क्षेत्र के ग्रामीणो में शनै: शनै: लगातार आक्रोश बढ़ रहा है।
बिजली कटौती की समस्या को लेकर क्षेत्र में यहां के ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र के विधायक और मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे को भी अवगत कराया गया था। जिस पर उन्होंने क्षेत्र में अनावश्यक बिजली कटौती ना करने के निर्देश विद्युत विभाग को दिये थे बावजूद इसके परसवाङा विधानसभा क्षेत्र में विभाग द्वारा अंधाधुंध बिजली कटौती की जा रही है, जिससे क्षेत्र के ग्रामीण, किसान, व्यापारी हर वर्ग भारी परेशान है ।
विद्युत कटौती का मुख्य कारण विभाग द्वारा हर बार 33 केव्ही और 11 केव्ही फाल्ट बताया जाता है परन्तु इसके स्थाई निदान के लिए क्षेत्र मे छोटे छोटे सब स्टेशन नहीं बनाये जा रहे हैं। जिससे चलते आये दिन बिजली कटौती की समस्या क्षेत्र के भोले भाले आदिवासियों को भुगतना पड़ रहा है।
एक टिप्पणी भेजें