नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। भारत में कोरोना वायरस का संकट एक बार फिर गहराने लगा है और पिछले 2 दिन में नए मामलों में 20 हजार से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 46164 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इससे पहले मंगलवार (24 अगस्त) को 25467 नए मामले दर्ज किए गए थे।
भारत में 3.33 लाख एक्टिव केस मौजूद
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 46164 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 607 लोगों की मौत हुई। इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 25 लाख 58 हजार 530 हो गई हैं और 4 लाख 36 हजार 365 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के 34159 लोग रिकवर हुए हैं, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 3 करोड़ 17 लाख 88 हजार 440 हो गई है और 3 लाख 33 हजार 725 लोगों को इलाज चल रहा है।
2 दिन में करीब दोगुने हुए नए मामले
पिछले 2 दिनों में भारत में कोविड-19 के मामलों में तेजी आई है और नए मामले करीब दोगुने हो गए है। भारत में 24 अगस्त को देशभर में 25467 नए मामले दर्ज किए गए थे, जो आज (26 अगस्त) आए आंकड़ों से 20697 कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस के नए मामले बुधवार (25 अगस्त) को बढ़कर 37593 हो गए थे और नए केस आज 46164 पहुंच गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें