कोविड-19 : देश में एक दिन में 38,628 नये मामले, 617 मरीजों की मौत

नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 38,628 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 3,18,95,385 हो गयी, जबकि 617 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4,27,371 पर पहुंच गयी। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,12,153 हो गयी, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.29 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.37 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,006 की गिरावट दर्ज की गयी। 

शुक्रवार को संक्रमण का पता लगाने के लिए 17,50,081 नमूनों की जांच की गयी, जिससे अभी तक जांचे गए नमूनों की संख्या 47,83,16,964 पहुंच गयी है। दैनिक संक्रमण दर 2.21 प्रतिशत दर्ज की गयी। यह पिछले 12 दिनों से 3 प्रतिशत से कम रही है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.39 प्रतिशत है। 

आंकड़ों के मुताबिक, इस महामारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,10,55,861 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है।

Post a Comment

और नया पुराने