नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 41,831 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,16,55,824 हो गयी, वहीं देश में टीके की खुराक ले चुके लोगों की संख्या 47 करोड़ को पार कर गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को अद्यतन किए गए आंकड़े में यह जानकारी दी। देश में संक्रमण से 541 और लोगों की जान जाने से मृतक संख्या 4,24,351 हो गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार पांचवें दिन वृद्धि हुई है। इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 4,10,952 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.30 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.36 प्रतिशत है।
आंकड़ों के मुताबिक महामारी से जिन 541 लोगों ने जान गंवाई है उनमें 225 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है और 80 लोगों ने केरल में दम तोड़ा है। अब तक कोविड-19 से देश में 4,24,351 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 1,32,791 की महाराष्ट्र, 36,562 की कर्नाटक, 34,076 की तमिलनाडु, 25,053 की दिल्ली, 22,756 की उत्तर प्रदेश, 18,136 की पश्चिम बंगाल और 16,293 लोगों की मौत पंजाब में हुई।
एक टिप्पणी भेजें